दुकान जली, एक लाख का नुकसान

भुंतर – जिला कुल्लू के भुंतर में हुई आगजनी  में एक दुकान जलकर राख हो गई है। जानकारी के अनुसार आगजनी का हादसा बुधवार मध्यरात्रि करीब दो बजे पेश आया जब भुंतर के वार्ड संख्या छह में एक जनरल स्टोर में अचानक आग लग गई। आग के कारण करीब एक लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। देर रात को भड़की आग की भनक लगते ही लोग मौके पर पहुंचे और आग को काबू में पाया।   जानकारी के अनुसार स्थानीय दुकानदार इंदिरा इस दुकान को चलाती थी। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी हो। गुरुवार को स्थानीय नगर पंचायत की टीम, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। विभागीय अधिकारियों के अनुसार करीब एक लाख का नुकसान आगजनी की घटना के कारण हुआ है। भुंतर के तहसीलदार टीएल नेगी ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया गया है और करीब एक लाख का नुकसान इसमें हुआ है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !