दूसरे दिन भी नहीं दौड़ पाए बड़े वाहन

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

होली —  खड़ामुख-होली मुख्य सड़क पर दूसरे दिन भी बडे़ वाहनों की आवाजाही आरंभ नहीं हो पाई है। जिसके चलते यात्रियों को यहां टैक्सियों में सफर करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। बुधवार को बारिश का दौर जारी होने के चलते लोक निर्माण विभाग यहां पर डंगे लगाने का कार्य आरंभ नहीं कर पाया है। नतीजतन बुधवार को भी परिवहन निगम दूसरे छोर पर फंसी बस के जरिए यात्रियों को किसी तरह राहत पहुंचा रहा है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार सुबह आठ बजे ज्यूरा माता मंदिर से कुछ दूरी पर सड़क का डंगा गिरने के चलते होली सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद पड़ गई थी। हैरानी की बात है कि दिन भर सड़क पर बडे़ वाहनों की आवाजाही बंद होने के बावजूद लोक निर्माण विभाग डंगे का निर्माण करने का कार्य आरंभ नहीं कर पाया। अलबता यात्रियों को भी यहां पर टैक्सियों का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह भारी भरकम ट्राला सड़क से गुजर रहा था, उस दौरान अचानक डंगा गिर गया। माना जा रहा है कि खड़ामुख-होली सड़क पर भारी वाहनों के लगातार गुजरने के चलते आए दिन यहां पर डंगे गिर रहे हैं। अलबत्ता यहां पर किसी के साथ अनहोनी घटना होने की भी संभावना बनी हुई है। बहरहाल,  बुधवार को बारिश होने के चलते डंगे का निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो पाया है। नतीजतन, अब मौसम के साफ होने के बाद ही होली सड़क पर बडे़ वाहनों की आवाजाही आरंभ हो पाएगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App