देहरा-धर्मशाला दोनों जगह बने सीयू

By: Jun 30th, 2017 7:42 pm

केंद्रीय विश्वविद्यालय पर जेपी नड्डा की राय, दोनों जगह होना चाहिए निर्माण

newsनूरपुर, फतेहपुर – प्रदेश के सियासी गलियारों में मुद्दा बनकर रह गई सेंट्रल यूनीवर्सिटी को एक बार फिर से हवा मिल गई है। इस बार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सीयू को लेकर बड़ी बात कही है। रैहन में परिर्वतन रथयात्रा के दौरान श्री नड्डा ने कहा कि सेंट्रल यूनीवर्सिटी का निर्माण देहरा व धर्मशाला दोनों जगह होना चाहिए। दूसरी ओर उन्होंने प्रदेश सरकार को हाड़े हाथ लेते हुए कहा कि सीएम ने इतना कर्ज ले रखा है कि प्रदेश के हर व्यक्ति को बैंकों में गिरबी रख दिया है। किसी विभाग का बड़ा अधिकारी रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा जाता है और पूछताछ के दौरान वह कहता है कि यह पैसे सीएम के वकीलों को देने हैं। ऐसे में प्रदेश के विकास को लेकर बात करना बेमानी होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि वीरभद्र सिंह ने अधिकार के रूप में वन माफिया, गुंडाराज और नशा माफिया को पाल रखा है। इससे पहले परिवर्तन रथयात्रा के तहत शुक्रवार को रैहन में भाजपा का एक भव्य कार्यक्रम हुआ, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शिरकत की। यहां जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के तीव्र विकास के लिए चुनावों में भाजपा की सरकार बनाएं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जिस प्रकार उन्होंने तीन साल पहले लोकसभा के चुनावों में भारी जनादेश ेकर केंद्र में भाजपा की सरकार बनाई थी, उसी तर्ज पर आने वाले विस चुनावों में प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनाएं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद इन तीन वर्षों में देश की तस्वीर व तकदीर बदली है और दुनियां में देश की छवि बेहतर हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनहित में कई योजनाएं चलाई है, जिनका लोगों को लाभ मिल रहा है। केंद्र ने हिमाचल के विकास के लिए भी करोड़ों रुपए का बजट उपलब्ध करवाया है, परंतु प्रदेश की कांग्रेस सरकार बजट को खर्च करने में नाकाम रही है। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री कृपाल परमार, उपाध्यक्ष डा. राजीव भारद्वाज, जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, बलदेव ठाकुर, डा. सतीश, पंकज हैप्पी, जगदेव सिंह व ओपी चौधरी सहित कई नेता मौजूद रहे।

कैप्शन चम 30.2पी फतेहपुरः मंच पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व अन्य

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App