दो ट्रकों में टक्कर ड्राइवरों की मौत

By: Jun 20th, 2017 12:15 am

newsबीबीएन – औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत खेड़ा में रविवार रात दो ट्रकों के बीच जारदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के कैबिन के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद जब तक लोगों ने दोनों चालकों को निकालने का प्रयास किया, दोनों दम तोड़ चुके थे। हादसे में दोनों चालक बुरी तरह से कुचले गए, इनमें से एक की गर्दन भी कट गई थी। पुलिस ने लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना में हरविंद्र सिंह ने बयान दर्ज करवाया कि रविवार देर रात करीब सवा 11 बजे जब वह खेड़ा चक्क स्थित वर्कशाप में सोया हुआ था तो अचानक एक जोरदार टक्कर की आवाज सुनाई दी। जब इसने बाहर आकर देखा तो दो ट्रकों के बीच टक्कर हुई तथा ट्रक चालक ड्राइवर सीट पर फंसे हुए थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतकों में एक ट्रक (एचपी 64-3626) चालक की पहचान विपिन कुमार पुत्र ढेबा राम गांव लारी डाकघर ओरा तहसील व जिला चंबा ट्रक के रूप में हुई है, दूसरा ट्रक (एचपी-31बी-6339) चालक कशमीर सिंह पुत्र नरोत्तम राम गांव सनेडा डाकघर कल्याणी तहसील व जिला मंडी गाड़ी चला रहा था।

गलत साइड से था सीमेंट से लदा ट्रक

सीमेंट से लदा ट्रक (एचपी 31बी-6339) गलत दिशा में नालागढ़ से बद्दी आ रहा था। इस दौरान दूसरा ट्रक भी रफ्तार के साथ नालागढ़ की ओर जा रहा था। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद घटना स्थल का रुख किया और शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में हादसे का कारण एक चालक द्वारा सड़क के बीचोंबीच तेज रफ्तारी व लापरवाही से ट्रक चलाना सामने आया है। डीएसपी डा. साहिल अरोड़ा ने खबर की पुष्टि की है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App