दो-दो बार कर रहे भूमि पूजन, विकास देख घबराई भाजपा

विकास के नाम पर विधायक जनता से कर रहे ठगी

गगरेट —  सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित किए जा रहे नलकूपों का मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा शिलान्यास करने के बाद जनता को मूर्ख बनाने के लिए विधायक राकेश कालिया पर भाजपा ने दोबारा भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित करने का आरोप लगाया है। प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य राजेश ठाकुर व भाजपा मंडल अध्यक्ष राम मूर्ति शर्मा ने कहा कि कितनी हास्यास्पद बात है कि जिन योजनाओं के शिलान्यास मुख्यमंत्री करीब छह माह पहले कर गए हैं उन योजनाओं का अब दोबारा भूमि पूजन कर विधायक खुद को विकास का मसीहा कहलवाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है इस बार विधायक राकेश कालिया का कोई भी हथकंडा उनकी नैया पार लगाने में सफल नहीं होगा। प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य राजेश ठाकुर व भाजपा मंडल अध्यक्ष राम मूर्ति शर्मा ने कहा कि गत दिवस ओयल गांव में जिस पेयजल योजना के निर्माण के लिए विधायक राकेश कालिया भूमि पूजन करके आए हैं, उसके शिलान्यास की पट्टिका अभी भी वहां लगी हुई है। ऐसे में बार-बार एक ही योजना का भूमिपूजन कर विधायक क्या साबित करना चाहते हैं।

भाजपा कालिया के काम का करने लगी विरोध

गगरेट —  विधानसभा क्षेत्र गगरेट के युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय ठाकुर ने भाजपा नेताओं पर राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए विधानसभा क्षेत्र गगरेट में विधायक राकेश कालिया के प्रयासों से किए जा रहे विकास कार्यों का विरोध करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का बच्चा-बच्चा यह बात जानता है कि पूर्व भाजपा सरकार के समय इस क्षेत्र को विकास के मामले में किस प्रकार पीछे धकेला गया और अब जब विधायक राकेश कालिया से प्रयासों से इस क्षेत्र में विकास कार्यों ने फिर से रफ्तार पकड़ी है तो ये भाजपाइयों को रास नहीं आ रहे हैं। सत्ता सुख पाने के लिए भाजपा नेता ऐसे तड़प रहे हैं जैसे बिन पानी के मछली तड़पती है। यहां आयोजित पत्रकारवार्ता में विजय ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेता जनता को इस बात का जवाब दें कि राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक के अधूरे सरकारीकरण का मुद्दा बनाकर इस पर राजनीति करते रहे भाजपा नेता पूर्व भाजपा सरकार में इसका संपूर्ण सरकारीकरण क्यों नहीं करवा पाए थे। यही नहीं बल्कि क्षेत्र की चिरलंबित मांग तहसील कार्यालय की स्थापना क्यों नहीं करवा पाए। ऐसी क्या वजह थी कि क्षेत्र में पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा स्थापित करवाए गए नलकूपों का कार्य पूरा नहीं हो सका।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !