दो मजदूरों की करंट लगने से मौत

कालाअंब के उद्योग में दर्दनाक हादसा, पानी की निकासी करते पाइप में आया करंट

कालाअंब – औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के एक उद्योग में दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा कालाअंब के खैरी में स्थित एसपीजे उद्योग में पेश आया। जानकारी के मुताबिक बिहार के सीतामढ़ी निवासी इलेक्ट्रीशियन सुनील (20) और उत्तर प्रदेश के फैजाबाद निवासी श्रमिक जगत सिंह (42) उद्योग परिसर से पानी निकाल रहे थे। इस दौरान दोनों ने पानी की निकासी के लिए प्लास्टिक की पाइप की जगह एल्यूमीनियम की पाइप का इस्तेमाल किया। जब पानी निकालने का काम पूरा हो गया तब दोनों पाइप निकाल रहे थे। इस दौरान उद्योग के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली की तारों में एल्यूमीनियम की पाइप छू गई, जिस कारण पाइप में करंट आने के चलते दोनों व्यक्ति बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में उद्योग प्रबंधन द्वारा उन्हें नारायणगढ़ अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। कालाअंब थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि उद्योग के दोनों कर्मी करंट के चलते बुरी तरह झुलस गए थे। दोनों को नारायणगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !