दो रोटी से खुलेगा खाता

अमूमन बैंकों में रुपए का ही लेन-देन होता है, लेकिन जल्द ही रोटी बैंक खुलने वाला हैं। इसमें दानवीर दो रोटी या उनकी न्यूनतम कीमत 10 रुपए जमा करके अपना खाता खुलवा सकते हैं। बैंक में जमा रोटियां (गर्म सब्जी के साथ) जरूरतमंदों को मुफ्त में मिलेंगी। भोपाल के न्यूमार्केट क्षेत्र में प्रदेश का पहला और अनूठा बैंक प्रस्तावित है। नादरा बस स्टैंड के पास चार साल से रोजाना गरीबों को मुफ्त में भोजन करा रही संस्था सूफी अख्तर शैरी वेलफेयर सोसायटी ने रोटी बैंक खोलने का निर्णय लिया है। इसमें जमा होने वाली रोटियां गरीब, बेसहारा लोगों को मुफ्त में मिलेगी। समिति के अध्यक्ष मकबूल अहमद ने बताया कि बैंक की स्थापना को लेकर तैयारियां जारी हैं। देश की आजादी के दिन 15 अगस्त, 2017 को इस बैंक की शुरुआत की जाएगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !