दौलतपुर आईटीआई जनता के नाम

 कांगड़ा – परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। सरकार का प्रयास है कि युवाओं के हुनर को तराशकर उन्हें नई दिशा दी जाए। ये शब्द कांगड़ा के दौलतपुर में चार करोड़ रुपए की लागत से निर्मित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व में यह संस्थान निजी भवन में चलाया जा रहा था तथा यहां सुबह व शाम के सत्रों में इलेक्ट्रीशियन व फैशन डिजाइनिंग के कोर्स करवाए जा रहे थे। उन्होंने कहा इस वर्ष से इस संस्थान में वेल्डर व फिटर की कक्षाएं भी आरंभ कर दी जाएंगी। गत साढ़े चार वर्षों में प्रदेश में 35 नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पांच बहुतकनीकी संस्थान तथा दो इंजीनियरिंग कालेज खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इसी वर्ष से हाइड्रो इंजीनियरिंग महाविद्यालय तथा फार्मा कालेज भी आरंभ किया जा रहा है। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि तकनीकी शिक्षा विभाग को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 42 आईटीआई के नए भवन बनाए गए हैं तथा 35 नए भवनों का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को तकनीकी शिक्षा की ओर प्रेरित करें, ताकि युवा पीढ़ी स्वरोजगार के लिए सक्षम बन सके। जीएस बाली ने संस्थान के अतिरिक्त भवन के निर्माण के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने तियारा, कुल्थी व दौलतपुर में एक-एक हैंडपंप तथा कुल्थी के लिए तीन सोलर लाइट्स देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा निदेशक राजेश्वर गोयल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, प्रदेश कांग्रेस महासचिव निशु मोंगरा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह, राजकुमार, जिला कांग्रेस के महासचिव मनोज मेहता, प्रदेश कांग्रेस सचिव अजय वर्मा, एसडीएम कांगड़ा धर्मेश सहित अध्यापक, बच्चे व विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।