धर्मशाला की स्मार्टनेस का खाका बना रहे सुधीर शर्मा

मटौर  —  शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा आजकल स्मार्ट सिटी की स्मार्टनेस का खाका तैयार करने में जुटे हुए हैं। जनता की समस्याएं जानने के अलावा उन्हें जब भी वक्त मिलता है, वे एमसी की टीम को साथ लेकर शहर की बेहतरी के लिए विभिन्न साइट्स देखने निकल पड़ते हैं। बुधवार सायं सुधीर शर्मा ने नगर निगम के डिप्टी मेयर जगदीश जग्गी व इंजीनियर संजीव सैणी सहित अन्य को साथ लेकर सकोह की ओर शहर के एंट्री प्वाइंट का विजिट किया। यहां ‘दिव्य हिमाचल’ से बातचीत में उन्होंने बताया कि धर्मशाला शहर के अलावा उसके साथ लगते क्षेत्र को कैसे खूबसूरत बनाया जाए इस पर विचार किया जा रहा है। नगर निगर के इंजीनियर संजीव सैणी ने पूछे जाने पर बताया कि धर्मशाला में भविष्य के लिए ऐसे ट्रांसपोर्ट सिस्टम की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें लोग अपने वाहनों का कम से कम इस्तेमाल करें। वे किसी भी बस स्टॉप पर खड़े हों तो उन्हें वहां एकदम से बस की सुविधा मिले और यदि बस न हो तो टैक्सी या अन्य ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिल सके।  अकसर देखा गया है कि किसी ने भी शहर में दो किलोमीटर भी जाना है, तो तुरंत अपनी कार या बाइक आदि निकाल लेता है। इसके अलावा शहर के जो भी एंट्री प्वाइंट हैं वहां बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी और जो भी लोग रेहड़ी  लगाकर गोल गप्पे आदि बेच रहे होते हैं उनके लिए भी एक ही तरह के शैड की व्यवस्था की जाएगी। शिल्ला चौक में पार्किंग को लेकर पूछे जाने पर एमसी इंजीनियर ने बताया कि वहां सरकारी भूमि पर पार्किंग बनाए जाने का प्रावधान किया जा रहा है, ताकि जो भी वाहन सड़कों के किनारे बेतरतीब खड़े रहते हैं, उनके लिए पार्किंग की व्यवस्था हो सके। इससे सड़कों पर वाहनों की भीड़ कम होगी। इसके अलावा शिल्ला चौक में स्ट्रीट लाइट और डस्टबिन आदि की व्यवस्था  भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रोपोजल इस ढंग से बनाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में धर्मशाला शहर की खूबसूरती को देखने के लिए बाहर से लोग यहां आएं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !