नगरोटा बगवां : सेहत की आड़ में नशे का कारोबार

By: Jun 16th, 2017 5:15 pm

LOGO1नगरोटा बगवां:- पिछले लंबे समय से बीमारियों के उपचार की आड़ में नशा बेच रहा नगरोटा बगवां का डाक्टर आखिर गुरुवार रात कानूनी शिकंजे में धरा गया । देर रात तक चली पुलिस कार्रवाई में सामने आए सबूतों के आधार पर शुक्रवार को उक्त डाक्टर को नार्कोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक्स एक्ट की धारा 22.61.85 तथा ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट की धारा 18 सी के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्त में ले लिया । पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लेने की कोशिश में है, ताकि तथाकथित कारोबार के कहां-कहां तक फैले होने की जानकारी हासिल हो सके । पुलिस के मुताबिक सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त होकर नगरोटा बगवां में निजी क्लीनिक चला रहे एक आयुर्वेदिक डाक्टर द्वारा नशे का कारोबार करने की सूचनाएं पुलिस को मिल रही थीं। गुरुवार सायं कांगड़ा के डीएसपी सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में नगरोटा पुलिस ने स्थानीय बस अड्डे पर स्थित क्लीनिक पर प्रभावशाली दबिश देकर नशे का सामान बरामद किया । पुलिस ने डाक्टर के घर पर भी धावा बोला जहां और भी कई किस्म की अवैध तथा प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुईं । इस दौरान पुलिस ने 5954 गोलियां, 940 कैप्सूल, 53 इंजेक्शन, 107 सिरप की बोतलें तथा 53 हजार की नकदी बरामद की । जानकारी के मुताबिक पुलिस डाक्टर के अन्य ठिकानों पर भी नजर बनाए हुए है तथा प्रॉपर्टी और बैंक खातों को खंगालने की भी योजना बना रही है । उधर, चिकित्सा जगत से जुड़े कई प्रबुद्धजनों ने मामले को शर्मसार करने वाला बताया है, जबकि शहर में नशे के गोरखधंधे के फलने-फूलने पर चर्चाओं का बाजार गर्म है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App