नाका तोड़कर भागी गाड़ी में शराब

मंडी: शहर के पुलघ्राट में पुलिस व आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों की टीम ने 70 पेटी अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। मामले में एक व्यक्ति फरार बताया जा रहा है, जबकि खेप ले जाने में इस्तेमाल की जा रही गाड़ी को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईटीओ शैलजा शर्मा की अगवाई में आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम को गुरुवार देर रात दो बजे यह सफलता हाथ लगी है। इस संबंध में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार ईटीओ शैलजा शर्मा की अगवाई में आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने गुटकर के पास नाका लगाया था। इसी बीच जब एक गाड़ी (एचपी-69ए-2082) को चैकिंग के लिए रोकना चाहा तो ड्राइवर नाक तोड़ कर गाड़ी सहित फरार हो गया। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सिटी पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई कुलदीप सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी को शहर के पुलघराट के पास रोक लिया। गाड़ी की तलाशी ली गई, तो इसमें से 60 पेटी ऊना, दस पेटी अंग्रेजी शराब पाई गई। इस दौरान गाड़ी में बैठा एक शख्स फरार हो गया, जबकि ड्राइवर को गिरफ्तार कर शराब की खेप कब्जे में ले ली गई है। आबकारी कराधान विभाग की इस कार्रवाई में सहायक प्रकाश चंद भी मौजूद रहे।