नालागढ़ नगर परिषद के लिए फैसले का दिन

नालागढ़ – नगर परिषद नालागढ़ को तीन माह बाद बुधवार को अध्यक्ष मिल जाएगा। 24 जून को कोरम पूरा न होने के कारण अध्यक्ष का चयन नहीं हो सका था और मात्र तीन ही पार्षदों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी, लेकिन अब बुधवार के लिए कोरम की आवश्यकता नहीं है और परिषद का अध्यक्ष अब चुन लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार वर्ष 1951 की पुरानी परिषदों में शुमार नालागढ़ नगर परिषद में जहां पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है, वहीं करीब तीन माह बाद नए अध्यक्ष का चयन हो जाएगा। 24 जून बुलाई गई बैठक में नौ में से मात्र तीनपार्षद ही उपस्थित हुए थे और नियमों के तहत अध्यक्ष पद के लिए तीन चौथाई पार्षदों की उपस्थिति होनी अनिवार्य होती है, लेकिन इसके लिए निर्धारित की गई तिथि में मात्र तीन पार्षद ही उपस्थित हुए। बता दें कि नगर परिषद नालागढ़ के तहत आने वाले नौ वार्डों के तहत पांच पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ नो कांफिडेंस मोशन लाया है, जिनमें वार्ड-दो से पार्षद धर्मेंद्र राणा, वार्ड-तीन से पवन कुमार, वार्ड-5 से अल्का वर्मा, वार्ड-सात की पार्षद एवं मौजूदा उपाध्यक्ष सरोज शर्मा व वार्ड-नौ से पार्षद मनोज वर्मा ने 27 फरवरी को जिलाधीश सोलन से भेंट की और अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। इस पर जिलाधीश के आदेशानुसार पूर्व अध्यक्ष को 20 मार्च को अपना बहुमत साबित करने के लिए समय तय किया गया था, लेकिन फलोर टेस्ट से दो दिन पहले ही 18 मार्च को पूर्व अध्यक्ष महेश गौतम ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। इसके उपरांत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए काफी समय से तिथि ही निर्धारित नहीं हो सकी और जब पत्र प्राप्त हुआ तो तिथियों में बदलाव होता रहा। पहले 21 जून का दिन तय किया गया था, लेकिन एसडीएम के ट्रेनिंग में जाने से इसे 24 जून किया गया है और 24 जून को कोरम ही पूरा नहीं हो सका तो तिथि अब 28 जून की घोषित की गई है। यहां वर्णनीय है कि नालागढ़ शहर कांगे्रस का गढ़ रहा है और नगर परिषद नालागढ़ में भी अधिकांश समय कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों का का ही दबदबा रहा है। एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग ने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव के लिए बुधवार का दिन तय किया गया है और 11 बजे से अध्यक्ष पद की चयन प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी, नियमों के तहत बैठक मे कोरम की आवश्यकता नहीं होगी और अध्यक्ष का चयन कर लिया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !