नालागढ़ नप मनोज के हवाले

By: Jun 29th, 2017 12:10 am

newsनालागढ़— नगर परिषद नालागढ़ को आखिरकार तीन माह बाद अध्यक्ष मिल ही गया है। बुधवार को अध्यक्ष के चयन प्रक्रिया के तहत शहर के वार्ड-नौ के पार्षद मनोज वर्मा को अध्यक्ष चुन लिया गया है। चुनाव प्रक्रिया में दो नामांकन अध्यक्ष पद के लिए आए थे, लेकिन एक दावेदार ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके चलते मनोज वर्मा को अध्यक्ष चुन लिया गया है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद नालागढ़ के अध्यक्ष की कमान अब मनोज वर्मा संभालेंगे। बुधवार को रखी गई अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया के तहत मनोज वर्मा अपने समर्थकों के साथ मिनी सचिवालय परिसर पहुंचे, जहां पूर्व विधायक लखविंद्र राणा सहित उनके समर्थक वहां आ पहुंचे थे। मिनी सचिवालय परिसर के सभागार में 11 बजे नामांकन प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नालागढ़ की अध्यक्षता में शुरू हुई और इस दौरान नगर परिषद के ईओ सुधीर शर्मा भी उपस्थित रहे। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले पार्षद मनोज वर्मा, अल्का वर्मा, धर्मेंद्र राणा, पवन कुमार व नीलम खुल्लर पहुंचे और थोड़ी ही देर बाद पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद महेश गौतम, नीरू शर्मा, आशा गौतम व उपाध्यक्ष सरोज शर्मा भी वहां आ गए। पांच पार्षद एक ओर, जबकि चार पार्षद दूसरी ओर बैठे। नामांकन भरने के उपरांत इसके वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हुई, तो महेश गौतम ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इस प्रकार एक ही नामांकन शेष रहने के उपरांत मनोज वर्मा को अध्यक्ष चुन लिया गया। गौर रहे कि नगर परिषद नालागढ़ के तहत आने वाले नौ  वार्डों के तहत पांच पार्षदों ने पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ 27 फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जिनमें वार्ड-दो से पार्षद धर्मेंद्र राणा, वार्ड-तीन से पवन कुमार, वार्ड-पांच से अल्का वर्मा, वार्ड-सात की पार्षद एवं मौजूदा उपाध्यक्ष सरोज शर्मा व वार्ड-नौ से पार्षद मनोज वर्मा शामिल रहे थे, लेकिन करीब तीन माह बाद जब अध्यक्ष का चयन हुआ तो पार्षद नीलम खुल्लर ने मनोज वर्मा का समर्थन किया। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा ने कहा कि अध्यक्ष का चयन कर लिया गया है और यह चुनाव नोटिफाई होगा, जिसके उपरांत शपथ ग्रहण समारोह होगा। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग ने कहा कि अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया में दो नामांकन आए थे, जिसमें से एक ने अपना नामांकन विदड्रा कर लिया, जिस पर मनोज वर्मा को अध्यक्ष चुना गया है।

… तो मिलजुल चलेगी सरकार

नालागढ़- नगर परिषद नालागढ़ इस बार भी मिली जुली परिषद चलेगी, क्योंकि पांच पार्षदों की एकजुटता से अध्यक्ष का चयन तो कर लिया गया है, लेकिन पांच पार्षदों में से तीन कांग्रेस, जबकि दो भाजपा समर्थित हैं। ऐसे में इस बार भी दोनों दलों के मिले जुले पार्षद संगठित होकर परिषद चलाएंगे। नगर निकाय चुनाव के समय भी पूर्ण बहुमत के बावजूद कांग्रेस यहां एकजुट नहीं हो सकी थी और आजाद व भाजपा समर्थित पार्षदों ने एकत्रित होकर मिली जुली परिषद चलाई थी और इस बार भी पांच पार्षद एक ओर हो गए हैं। नगर परिषद नालागढ़ में मिली जुली परिषद बनी है और नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज वर्मा, पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद अल्का वर्मा, नीलम खुल्लर कांग्रेस समर्थित हैं, जबकि पार्षद धर्मेंद्र राणा व पवन कुमार भाजपा समर्थित हैं। हालांकि शेष चार पार्षदों में से दो कांग्रेस समर्थित, जबकि दो ने आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App