नावेद ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के बेस्ट प्लेयर

By: Jun 12th, 2017 11:22 pm

दमदार खेल पर सोलन के युवा को इनाम

newsधर्मशाला— ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ में प्रदेश के 150 से अधिक खिलाडि़यों ने भाग लिया। बेस्ट प्लेयर ऑफ दि लीग (गोल्डन बॉल) के लिए चार खिलाडि़यों में जोरदार टक्कर हुई। फाइनल मैच तक कई बार समीकरण बदले, कभी एक खिलाड़ी आगे, तो कभी दूसरा, लेकिन अंत में सोलन पैंथर्स टीम के नावेद ने इस खिताब पर कब्जा जमाया। उन्हें 10 हजार नकद इनाम से सम्मानित किया गया। वहीं, दूसरी ओर सर्वाधिक गोल करने के लिए सोलन पैंथर्स के अमित को गोल्डन बूट खिताब दिया गया।  अमित ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक पांच गोल दागे। उन्हें भी 10 हजार रुपए के नकद इनाम से सम्मानित किया गया। उधर, गोल्डन ग्लव्ज के लिए गोलकीपरों में जबरदस्त मुकाबला हुआ और निर्णायक मंडल को खिलाडि़यों ने परेशानी में डाले रखा। फाइनल मैच के बाद गोल्डन ग्लव्ज पुरस्कार सोलन पैंथर्स के अमित और हमीरपुर हीरोज के मुनीष दिया गया। इसके लिए उन्हें पांच-पांच हजार रुपए नकद इनाम दिया गया। सभी खिलाडि़यों ने लीग के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ का आभार जताया।

फाइनल में कुलदीप राणा ने झुमाए दर्शक

newsnewsधर्मशाला— ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के फाइनल मुकाबले की संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध पहाड़ी गायक व रिमिक्स किंग कुलदीप शर्मा ने अपने सुपरहिट पहाड़ी गीतों के माध्यम से मौजूद खिलाडि़यों व दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कुलदीप शर्मा ने रोहडू जाना मेरी आमिए, बासनो चली जातरे-जातरे, ओ मेरी प्रीति जिंटा और कुल्लू मनाली लगा मेला आदि गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसके साथ ही दूसरे कलाकार के रूप में हिमाचली लोक गायक धर्मशाला के सुनील राणा ने अपनी मधुर व सुरीली आवाज के दम पर दर्शकों का खूब मंनोरंजन किया। पहाड़ी गायक सुनील राणा ने लोकगीतों से मौजूद दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। सुनील राणा ने ठंडी-ठंडी हवा जे झूलदी, आया वो आया जिदें बंजारा हो और धूडू नच्चया आदि प्रस्तुतियां दीं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App