नाहन में पर्यावरण दिवस पर प्रतियोगिताएं

नाहन —  विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को जिला भर में दर्जनों कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर जिला के विभिन्न हिस्सों में जहां विद्यार्थियों ने पर्यावरण जागरूकता रैलियां निकाली, वहीं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन भी किए गए। राजकीय उच्च पाठशाला निहोग में इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्याध्यापक राजीव ठाकुर ने बच्चों को पर्यावरण के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में अंकिता, मानसी व अमीषा ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रारंभिक स्तर पर आशीष व अजय ने पहला व दूसरा स्थान अर्जित किया। चित्रकला में अंकिता, रिया व कार्तिक क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। नारा लेखन में कर्ण, मानसी व सचिन, जबकि जूनियर में हिमानी ने पहला स्थान हासिल किया। उधर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोहलियों में भी मुख्याध्यापक डा. बलबीर शर्मा की अगवाई में पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली तथा विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन में एनएसएस की इकाई द्वारा पर्यावरण दिवस पर अपने विचार प्रातःकालीन सत्र में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए, जिसमें मासूम, सुष्मिता, मुस्कान, रिया, मोनिका, अंजलि तथा कनिष्का ने भाषण प्रस्तुत किए। इस अवसर पर एनएसएस इकाई ने एक रैली भी निकाली, जिसमें स्कूल की प्रधानाचार्य बिंदु बाला बडालिया ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी सीमा रानी, आशा बहुगुणा, राजीव गुप्ता आदि उपस्थित थे। उधर, नाहन स्थित शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पर्यावरण दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर पिपल इको क्लब ने शहर में जागरूकता रैली निकाली। इस अवसर पर पिपल इको क्लब के प्रभारी मनीष ठाकुर ने भी विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !