निमोनिया वैक्सीन पीसीवी की दी जानकारी

केलांग – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लाहुल-स्पीति द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल केलांग के सम्मेलन कक्ष में बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए नई प्रतिरक्षण टीका पीसीवी की जानकारी के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी लाहुल-स्पीति डाक्टर डीडी शर्मा ने की।  उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन शिमला से आए सलाहकार डाक्टर देवेंद्र तोमर ने नई प्रतिरक्षण टीकाकरण के बारे में जिला के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों से आए चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जानकारी दी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !