निरमंड बस स्टैंड के दिन फिरे

निरमंड – ‘दिव्य हिमाचल’ के छह जून के अंक में छपी खबर व निरमंड के लोगों की पुरजोर मांग के चलते मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के हस्ताक्षेप के उपरांत अब यहां बन रहे नए बस स्टैंड के भवन के अलावा खाली पड़ी करोड़ों रुपए मूल्य की जगह पर अब लोगों की जरूरतों के मद्देनजर इसे बस अड्डा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जनता की मांग के अनुरूप प्रयोग में लाने की कवायद शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री के आदेशों के चलते आज बस स्टैंड प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता अशोक शर्मा ने निरमंड पहुंच कर निर्माणाधीन बस स्टैंड का निरीक्षण कर यहां पत्थर, मिट्टी से भरने के लिए बन रही विशाल काउंटर फोल्ड दीवार के कार्य के निर्माण कि की जा रही तैयारियों पर रोक लगवा दी। साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग को आगामी आदेशों तक बस स्टैंड भवन कि शेष बची दो मंजिलों के कार्य को पूरा करने के आदेश दिए। काबिले जिक्र है कि इस बस अड्डे के निर्माण के लिए 55 फुट चौड़ा तथा 90 फुट लंबाई का स्थान चयनित किया गया था, लेकिन इस समय मात्र 14 फुट बाई 90 फुट स्थान का ही उपयोग किया जा रहा है। इस पर पांच मंजिला बस अड्डे की इमारत का निर्माण कार्य जारी है जबकि अन्य बचे स्थान को मिट्टी-पत्थरों से भर कर समतल करने की कबायत की जा रही थी। इसमें पार्किंग,   शॉपिंग कांप्लेक्स, सामुदायिक भवन, सार्वजनिक शौचालय के अलावा विभिन्न कार्यालयों के लिए स्थान उपलब्ध करवाया जा सकता है। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को पूर्व में भी अवगत करवाया था तथा सीएम ने उस समय विभागीय अधकारियों को डिजाइन को रिवाइज करने के आदेश भी दिए थे। उधर, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, महिला मंडल, युवक मंडल तथा वरिष्ठ नागरिकों ने चेतावनी दी थी कि यदि विभागीय अधिकारी अपनी मनमानी पर अड़े रहे तो जनता उग्र आंदोलन करेगी तथा काम को बंद करने के लिए धरने पर बैठने को मजबूर होंगी। इसी मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने एक जन जागृति मंच का गठन किया। इसका संयोजक लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त सहायक अभियंता देव राज काश्यप को बनाया। इस मंच के बैनर तले लोग स्थानीय विधायक खूब राम आनंद की अगवाई में परसों मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से शिमला में उनके सरकारी आवास ओक ओवर में मिला तथा मुख्यमंत्री को पूरी स्थिति से अवगत करवाया, जिस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को तुरंत ओक ओवर में तलब कर उन्हें शीघ्र इस पर जनता की मांग के अनुरूप कार्रवाई करने के आदेश दिए। इसके चलते प्रबंध निदेशक ने विभाग के अधिशाषी अभियंता को आज यहां भेज कर मौके की रिपोर्ट तलब की है। लोगों ने मुख्यमंत्री कि इस त्वरित कार्रवाई के लिए उनका आभार व्यक्त किया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !