नोएडा जीतने आज जाएगी बास्केटबाल टीम

पांवटा साहिब   —  हिमाचल प्रदेश बास्केटबाल अंडर-19 लड़के और लड़कियों की टीम नेशनल प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए निकल रही है। यह टीम शनिवार को पांवटा साहिब से नोएडा के लिए रवाना होगी। टीम हिमाचल प्रदेश बास्केटबाल कोच अनूप मेनन की देखरेख में जाएगी। अनूप मेनन को यह जिम्मेदारी प्रदेश बास्केटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष शर्मा और सचिव अजय सूद ने दी है। जानकारी के मुताबिक बीते 23 मई से दो जून तक पांवटा साहिब मे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से चयनित लड़के और लड़कियों को कोचिंग दी गई। नेशनल प्रतियोगिता नोएडा मे आगामी चार जून से 11 जून तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता मे लड़कों के वर्ग मे प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडि़यों मे शिमला से जतिन सूद, गुरकरण सिंह और अक्षय केवला, उना से आशीष पलियाल और नवनीत सिंह, लाहुल-स्पीति से अभिषेक ठाकुर, सोलन से तेजवीर सिंह, मंडी से शिवम आजाद, कांगड़ा से साहिल सिंह, गुरुनानक मिषन पब्लिक स्कूल पांवटा से मनप्रीत सिंह, आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई से सनजीत सिंह, स्पोर्टस होस्टल पपरोला से अभिषेक राणा शामिल है। इसी प्रकार लड़कियों मे वर्ग मे कांगड़ा से मुस्कान, अरुणिमा और नंदनी, उना से पूनम और अमनदीप कौर, शिमला से मुस्कान, आर्मी पब्लिक सकूल डगशाई से जागृति पाल, मंडी से संजना, सिरमौर से प्रियंका, ज्योतिका, गीतिका और सोलन से अवंतिका के नाम शामिल है। रोहित शर्मा और नरोतम कुमार ने दोनों वर्गों की टीम को नेशनल चैंपियनशिप के लिए बधाई दी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !