नोटबंदी से देश को हुआ करोड़ों का घाटा

मटौर —  वर्ष 2016 में केंद्र द्वारा लागू की गई नोटबंदी से देश को करोड़ोंं का घाटा हुआ है। यह कहना है लोक गठबंधन पार्टी के प्रदेश संयोजक रिटायर्ड कर्नल कुलदीप सिंह का। जमानाबाद में हुई एक बैठक में कर्नल कुलदीप ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान जीडीपी एक अंक गिर गई थी। नोटबंदी के दौरान पुराने नोटों को नष्ट करने और नए नोटों को प्रिंट करने में जो समय और पैसा बर्बाद हुआ, उसका किसी ने विश्लेषण ही नहीं किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तीन वर्ष में लगभग 1300 करोड़ रुपए विज्ञापनों पर ही खर्च कर दिए। बड़े-बड़े घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए जनता के पैसे का दुरुपयोग किया गया। उन्होंने उपस्थित लोेगों से आग्रह किया कि केंद्र की चिकनी-चुपड़ी बातों में न आएं। इस मौके पर उन्होंने लोक गठबंधन पार्टी का एजेंडा भी लोगों को बताया, जिसमें पुरानी पेंशन की बहाली, लोगों को मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा, सेना में सिपाही की आयु दो वर्ष बढ़ाना आदि शामिल हैं। बैठक में करीब 40 सदस्यों ने भाग लिया। इनमें पुरुषोत्तम चंद, रमेश कुमार, रणजीत सिंह, धर्मचंद, अरविंद, अवतार, रामचंद्र, बलदेव, धनी राम, हरनाम, हंसराज और सोमा देवी समेत अन्य शामिल थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !