नौणी में दो दिवसीय धोबटन मेला शुरू

नौणी   – दो दिवसीय धोबटन मेले का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। माता की पूजा अर्चना के साथ मेला शुरू हुआ। इस अवसर पर कबड्डी व कुश्ती प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगता के फाइनल मैच बुधवार को करवाए जाएंगे। कबड्डी टीम के विजेता को 7100 व उपविजेता को 510 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। कुश्ती प्रतियोगिता के विजेता को 12 हजार रूपए तथा उपविजेता को नौ हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर रात्रि के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। स्थानीय कलाकारों द्वारा देर रात तक लोगों का मनोरंजन किया जाएगा। मेले का समापन्न बुधवार को समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. धनीराम शांडिल द्वारा किया जाएगा। मंत्री द्वारा विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे। मेले के पहले दिन हजारों लोगों ने मेले में शिकरत की। लोगों ने इस दौरान खरीददारी  की।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !