नौ सेक्टरों में बांटा चिंतपूर्णी मंदिर

By: Jun 24th, 2017 7:51 pm

newsचिंतपूर्णी – वर्ष के सबसे बड़े सावन अष्टमी नवरात्र मेले के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर शनिवार को मंदिर आयुक्त एवं उपायुक्त ऊना की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में एडीएम ऊना सुखदेव सिंह, एएसपी ऊना मदन लाल कौशल, एसडीएम अंब बचन सिंह, डीएसपी अंब जितेंद्र चौधरी, सीएमओ डा. पीसी दड़ोच, बीएमओ राजीव वर्मा, प्रधान नरेंद्र कालिया, राकेश समनोल, विजय कुमार, बारीदार सभा के प्रधान रविंद्र छिंदा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक में बाहरी राज्यों से मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और प्रबंधों को लेकर चर्चा हुई। मेले को नौ सेक्टरों में विभाजित किया  जाएगा। सभी सेक्टरों में डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी और मेला मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा एडीएम ऊना को मेला अधिकारी तथा एएसपी ऊना को मेला पुलिस अधिकारी तैनात किया गया है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 350 पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों के अलावा होमगार्ड के 700 जवान तैनात किए जाएंगे। मेले के दौरान धारा 144 लागू रहेगी। कोई व्यक्ति अथवा यात्री ढोल, चिमटा, हथियार लेकर मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा। मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए डाग स्कवायड तथा बम निरोधक दस्ता तैनात किए जाएंगे। मेले के दौरान आठ स्थानों पर फ्री मेडिकल बूथ लगाए जाएंगे। करीब अढ़ाई लाख की दवाइयां मंदिर न्यास स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाएगा। मेले के दौरान 120 से ज्यादा सुलभ शौचालय बनाए जाएंगे। आगजनी की घटना को रोकने के लिए दो फायर ब्रिगेड की गाडि़यां मेला क्षेत्र में तैनात की जाएंगी। छह स्थानों पर पानी पिलाने की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर परिसर में 225 अस्थाई कर्मी तैनात किए जाएंगे और क्षेत्र की साफ-सफाई के लिए 140 सफाई कर्मी तैनात किए जाएंगे। मेले के दौरान चंदे की गणना के लिए ट्रेजरी आफिसर की नियुक्ति की गई है। मेले के दौरान लंगर लगाने वाली संस्थाओं से 8200 रुपए सिक्योरिटी फीस तथा चार हजार लंगर लगाने की फीस वसूली जाएगी। मेले की रिव्यू मीटिंग 17 जुलाई को रखी गई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App