न्यूगल-मैंझा खड्ड से खदेड़े सैलानी

By: Jun 25th, 2017 7:38 pm

पालमपुर में सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई

LOGO1पालमपुर –  प्रदेश की खड्डों में अचानक बढ़ने वाला जलस्तर कई बार अप्रिय घटनाओं का गवाह बन चुका है। पुलिस व प्रशासन द्वारा खड्डों से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की सलाह दिए जाने के बावजूद बाहर से आ रहे टूरिस्ट सुरक्षा को ताक पर रख रहे हैं। रविवार को पालमपुर क्षेत्र की अधिकतर खड्डों में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला और भारी संख्या में पर्यटक खड्डों में अठखेलियां करते नजर आए। न्यूगल व मैंझा आदि क्षेत्रों की खड्डों में पर्यटकों का हुजूम खड्डों के अंदर तक जाकर ठंडे पानी का मजा ले रहा था और यह लोग इस बात से अनभिज्ञ थे कि इन खड्डों का पानी बिना किसी आहट के अचानक ही बढ़ जाता है। इस बात की सूचना मिलते ही पालमपुर प्रशासन और पुलिस ने जागरूकता दिखाते हुए खड्डों का रुख किया और पर्यटकों को वहां से बाहर निकाला। गौर रहे कि पहाड़ों पर बारिश होने की स्थिति में खड्डों का जलस्तर बढ़ जाता है और पूर्व में ऐसे हादसे हो चुके हैं , जब लोगों को खड्डों से निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। इस बार पालमपुर में पर्यटकों की संख्या पिछले वर्षों के मुकाबले काफी अधिक है । डीएसपी पालमपुर विकास धीमान ने बताया कि लोगों को खड्डों के नजदीक न जाने को लेकर लगातार आगाह किया जा रहा है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App