पहली जुलाई सें योल टोल टैक्स बैरियर से फ्री एंट्री

By: Jun 1st, 2017 5:36 pm

LOGO2योल- पहली जुलाई से योल के दोनों टोल टैक्स बैरियर बंद कर दिए जाएंगे । छावनी प्रशासनिक अधिकारी एचएस मीणा ने बताया कि जैसे ही केंद्र में जीएसटी लागू होगा , सभी छावनियों में टोल टैक्स समाप्त हो जाएंगे । छावनी प्रशासन हर वर्ष टोल टैक्स बैरियर की निलामी करता आ रहा है, जिससे प्रशासन को लगभग पचास लाख रुपए से अधिक आमदनी होती है । अधिकारी ने बताया कि इस नुकसान की भरपाई केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी । टोल टैक्स हटने से हर रोज गुजरने वाले सैकड़ों व्यवसायिक वाहनों को राहत मिलेगी । उल्लेखनीय है कि निजी बस आपरेटर इन बैरियरों से उगाहे जाने वाली टोल दरों से परेशान थे व संघर्ष करते आ रहे थे । व्यापार मंडल योल ने इस फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब लगते क्षेत्र के वाहनों के योल में प्रवेश करने पर कोई कर नहीं देना पड़ेगा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App