पहली से दोबारा जांची जाएंगी मतदाता सूचियां

By: Jun 14th, 2017 12:10 am

newsहमीरपुर  —  फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्य पहली जुलाई से शुरू होगा। पहली जनवरी, 2017 की अर्हता तिथि के आधार पर जिला में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्य के संदर्भ में उपायुक्त मदन चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत जिला में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्य पहली से 28 जुलाई तक  चलेगा। इस विशेष अभियान के अंतर्गत नए मतदाताओं के वोट बनाने के साथ-साथ मृत, स्थान त्याग कर चुके  मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने अथवा किसी गलत दर्ज नाम पर आपत्ति करने से संबंधित दावे तथा आक्षेप प्राप्त किए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन आगामी पहली जुलाई को सभी मतदान केंद्रों  और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में किया जाएगा। इसी प्रकार दावे तथा आक्षेप पहली से 28 जुलाई तक दाखिल किए जाएंगे।  उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूची का संबंधित भाग/अनुभाग ग्राम सभा/ स्थानीय निकायों की नौ तथा 23 जुलाई को होने वाली बैठकों में पढ़ा/ सत्यापित किया जाएगा।  उन्होंने  बताया कि आठ तथा 16 जुलाई को सभी मतदान केंद्रों पर राजनीतिक दलों के बूथ लेबल एजेंट दावे तथा आक्षेप प्राप्त करेंगे तथा 11 अगस्त को इन दावों तथा आक्षेपों का निपटारा किया जाएगा। 14 सितंबर को डाटाबेस अद्यतन, अनुपूरक सूचियों की तैयारी एवं मुद्रण कर 15 सितंबर को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को अंतिम रूप से प्रकाशित कर दिया जाएगा। उन्होंने इस विशेष अभियान के दौरान फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के कार्य को अंजाम देने के लिए राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से सहयोग की अपील की।  इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन उपेंद्र नाथ शुक्ला, नायब तहसीलदार रतन जीत सिंह के अतिरिक्त राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  के रविंद्र सिंह डोगरा, सीपीआई के  मुकेश कुमार, बहुजन संघर्ष दल के राम सिंह शुक्ला, आईएनसी के अजय शर्मा पदाधिकारी के रूप में उपस्थित रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App