पहले दिन स्विम सूट राउंड

मकलोडगंज में ‘मिस तिब्बत-2017’ प्रतियोगिता शुरू

मकलोडगंज — 15वें ‘मिस तिब्बत-2017’ खिताब की चाह में पहले दिन शुक्रवार को स्विम सूट राउंड का आयोजन किया गया। बौद्ध नगरी मकलोडगंज में लोबसंग प्रोडक्शन द्वारा आयोजित ‘मिस तिब्बत ब्यूटी’ कांटेस्ट के पहले दिन स्विमिंग सूट पहनकर स्विमिंग पूल में उतरी तिब्बती सुंदरियों की अदाओं की दर्शकों ने खूब सराहना की। तिब्बती धुनों पर रंग-बिरंगे स्विम सूट पहनकर कैटवॉक कर इन युवतियों ने प्रतियोगिता देखने आए दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सौंदर्य प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले चार जून को तिबेतन परफार्मिंग आर्ट सेंटर, टीपा के सभागार में होगा, जिसमें प्रतिभागी सुंदरियां टेलेंट, कैटवॉक व हुनर आदि से निर्णायक मंडल का दिल जीतेंगी। ‘मिस तिब्बत पेजेंट’ के प्रतिभागियों में ‘मिस फोटोजेनिक’ का चयन ऑनलाइन वोटिंग से किया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार दोपहर से वोटिंग शुरू कर दी गई है। सभी अपनी पंसदीदा प्रतिभागी को चार जून दोपहर एक बजे तक वोट दे  सकते हैं। ‘मिस तिब्बत’ ग्रैंड फिनाले में वोटिंग के आधार पर विजेता के नाम की घोषणा की जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !