पहाड़ी दरकी, 25 घरों को खतरा

By: Jun 22nd, 2017 12:18 am

शाहपुर के धारकंडी का लाहड़ी गांव आया चपेट में, मलबे से दो गोशालाएं ध्वस्त

newsशाहपुर— शाहपुर के धारकंडी क्षेत्र में पहाड़ी दरकने से लाहड़ी गांव को खतरा पैदा हो गया है । बुधवार को हुई भारी बारिश से पहाड़ी से मलबा गिरना शुरू हुआ, जिससे   दो पशुशालाएं ध्वस्त हो गईं । हालांकि कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ परंतु गांव के करीब 25 घरों पर खतरा मंडराया हुआ है । प्रशासन ने घटना की सूचना मिलते ही वहां पहुंचकर कुछ घरों को खाली करवा कर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है । राजस्व विभाग के कानूनगो तथा पटवारी मौके पर बने हुए हैं । एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर ने बताया कि प्रशासन निरंतर स्थिति पर नजर बनाए हुए है तथा बचाव कार्य जारी हैं । उन्होंने कहा कि नुकसान के आकलन के बाद प्रभावितों को तुरंत आर्थिक मदद भी मुहैया करवाई जाएगी। लोक निर्माण विभाग के कर्मी भी राहत कार्य में लगे हुए हैं तथा जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है । गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इसी जगह पर भू-स्खलन के कारण भारी नुकसान हुआ था । तब भी लोगों को प्रभावित स्थान से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया था।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App