पहाड़ों में खिलने वाला है कमल

ठियोग — भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व में बागबानी मंत्री नरेंद्र बरागटा ने कहा है कि भाजपा की परिवर्तन रथयात्रा में, जिस तरह से लोगों की भीड़ उमड़ी है उसे साफ  जाहिर होता है कि इस बार पहाड़ों पर कमल खिलने वाला है। उन्होंने कहा कि जिला महासू के पांच विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर जिस तरह से हजारों की संख्या में रथयात्रा का स्वागत हुआ उससे कांग्रेस बौखलाहट में है और अपने तंबू उखड़ने का डर नेताओं को सताना शुरू हो गया है। मंगलवार को ठियोग में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में पूर्व बागबानी मंत्री नरेंद्र बरागटा ने कहा कि रथयात्रा में अप्रत्याशित लोग बाहर निकले हैं और यह पूरा क्षेत्र मोदीमय हो गया है। उनके साथ जिला महासू के अध्यक्ष अजय श्याम अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष दुनीचंद कश्यप एपीएमसी के पूर्व चेयरमैन ज्ञान चंदेल भी साथ थे। श्री बरागटा ने कहा कि हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ को देखकर कांग्रेस के नेता घबरा गए हैं और इन्हें सत्ता से जाने का डर सताना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में शिमला नगर निगम चुनाव में भाजपा को मिली जीत से भी एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा का मिशन 50 प्लस पूरा होने वाला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां व योजनाओं से प्रभावित होकर प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने वाली है। इसके अलावा नरेंद्र बरागटा ने जुब्बल-कोटखाई के विधायक मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर पर आरोप लगाते हुए क्षेत्र में झूठी घोषणाएं वह पूर्व भाजपा सरकार के समय की योजनाओं के उद्घाटन करवाने का भी आरोप लगाया है।  उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए चयनित होना चाहिए था उसके लिए प्रदेश सरकार ने औपचारिकता ही पूरी नहीं करवाई, जिससे की स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलवाने में केंद्र से इतना समय लग गया। उन्होंने मोदी सरकार का इसके लिए धन्यवाद किया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !