पांच जून तक चटकेगी धूप

विभाग का पूर्वानुमान, छह से फिर बारिश के आसार

शिमला — मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक इस सप्ताह खराब मौसम से प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी। प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर पांच जून तक मौसम साफ रहेगा। विभाग के अनुसार छह जून को मैदानी, मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम करवट लेगा और इस दौरान अनेक स्थानों पर गर्जन  के साथ बारिश होगी । इसके अलावा उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हिमपात की भी संभावना है। वहीं बुधवार को पिछले 24  घंटों के दौरान प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है, जिसके चलते अधिकतर तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।  बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान सुंदरनगर में 0.2, भुंतर में 2.2, नाहन में 0.8, पालमपुर में 1.0, मनाली में 6.0 , कांगड़ा में 0.4 और बिलासपुर में 5.0 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं, बुधवार को ऊना प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। इस दौरान ऊना का अधिकतम तापमान 37.0, शिमला का 24.6, सुंदरनगर का 33.4, कल्पा में 19.8, धर्मशाला में 27.8, नाहन में 31.2, सोलन में 30.5 मनाली में 24.6 और कांगड़ा में 35.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया। बहरहाल इस सप्ताह मौसम साफ रहने से तापमान में भी बढ़ोतरी होने के आसार हैं।