पांवटा में हरियाणा की शराब

पांवटा साहिब —  पांवटा पुलिस ने हरियाणा से कार मे हिमाचल लाई जा रही अवैध शराब की 8 पेटियां पकड़ने मे कामयाबी हासिल की है। मामले मे पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत मे लेकर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर नाके के दौरान शुक्त्रवार सुबह अतिरिक्त थाना प्रभारी हरमेश चौधरी ने पुलिस बल के साथ हरियाणा व हिमाचल की सीमा पर स्थित बहराल बैरियर पर सुबह करीब 4 बजे नाका लगा रखा था। इसी दौरान मुकेश कुमार (25) पुत्र मदनलाल निवासी बरोटीवाला, ग्राम शिवपुर पांवटा को अपनी आल्टो कार( एचपी 12बी 4625) में हरियाणा की संतरा मार्का देसी शराब की 8 पेटियां (कुल 196 बोतल) लेकर हरियाणा से पांवटा की ओर आ रहा था तो पुलिस ने उसे रंगे हाथों दबोच दिया। बताया जा रहा था मुकेश हरियाणा से अवैध देसी शराब यहां लाकर बेचता था  और इसके बारे में पुलिस को सूचना मिली थी। उधर मामले की पुष्टि करते हुऐ थाना प्रभारी पांवटा देवानंद गुलेरिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !