पाक आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे

By: Jun 28th, 2017 12:08 am

मोदी-ट्रंप के संयुक्त घोषणा पत्र में पड़ोसी को चेतावनी

NEWSवाशिंगटन— भारत और अमरीका ने आतंकवाद को प्रश्रय देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकल्प लेने के साथ ही पाकिस्तान से मुंबई और पठानकोट आतंकी हमलों के दोषियों को कानून के शिकंजे में लाने की कार्रवाई तेज करने को कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच यहां हुई बैठक के बाद जारी संयुक्त घोषणा पत्र में श्री ट्रंप ने कहा कि भारत और अमरीका दोनों आतंकवाद से बुरी तरह प्रभावित रहे हैं। हम कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को जड़ से मिटाने का संकल्प लेते हैं। अमरीकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान से मुंबई और पठानकोट में हुए आतंकी हमलों के दोषियों को कानून के शिकंजे में लाने की कार्रवाई तेज करने को कहा। संयुक्त बयान के मुताबिक परमाणु अप्रसार के क्षेत्र में भारत के साथ वैश्विक साझेदार बने अमरीका ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी), वासेनार व्यवस्था और रासायनिक एवं जैविक हथियारों से संबंधित प्रौद्योगिकियों के निर्यात नियंत्रण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से बनाए गए अनौपचारिक समूह ‘आस्ट्रेलिया ग्रुप’ में भारत की सदस्यता की दावेदारी का पुरजोर समर्थन भी किया। अमरीकी राष्ट्रपति ने इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी भारत को स्थायी सदस्यता दिलाने की प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों पक्षों ने अल कायदा, आईएसआईएस, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तोएबा, दाउद इब्राहिम की ‘डी कंपनी’ और उसकी सहयोगी कंपनियों से पैदा होने वाले खतरों से निबटने के लिए सहयोग को और मजबूत करने का संकल्प लिया। भारत ने हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहउद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए अमरीका की सराहना करते हुए कहा कि यह सभी प्रकार के आतंकवाद को खत्म करने की अमरीकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। दोनों नेताओं ने पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि वह उसकी जमीन का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं होने देगा। श्री ट्रंप ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में अमरीका, भारत के साथ परस्पर सहयोग बढ़ा रहा है। अगले महीने दोनों देशों की सेनाएं हिंद महासागर में अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास करने जा रही हैं। हम दोनों मिलकर आतंकवादी संगठनों और कट्टरपंथी सोच को खत्म करने के लिए कटिबद्ध हैं। उन्होंने भारत को तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था बताते हुए कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि अमरीका भी जल्दी ही ऐसी तेजी पकड़ने की कोशिश करेगा। उन्होंने इस अवसर पर उत्तर कोरिया का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की सरकार बड़े खतरे पैदा कर रही है। उससे निपटने के लिए जल्दी ही कुछ करना पड़ेगा। उधर, अमरीकी यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में मंगलवार को नीदरलैंड पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। श्री मोदी आतंकवाद निरोधक उपायों और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मार्क रटे से आधिकारिक मुलाकात करेंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App