पाक साफ होकर निकलेंगे सीएम

बिलासपुर —  केंद्र प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के लिए अडिग है। मगर तीन-तीन एजेंसियों के माध्यम से हो रही जांच का सामना कर रहे मुख्यमंत्री वीरभ्रद सिंह पहले की तरह अब भी पाक साफ होकर निकलेंगे। यह बात गुरुवार को होटल सागर व्यू में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन कमेटी के चेयरमैन और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रामलाल ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का मामला आयकर से संबंधित है, लेकिन केंद्र की तीन-तीन एजेंसियां इस मामले में जांच में जुटी हैं। इससे साबित होता है कि केंद्र प्रदेश शासित कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने पर तुली है। अब तक कई मामलों में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद और अन्य नेता भी जमानत ले चुके हैं तो फिर उन्हें क्या राजनीति छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव सिर पर होने के चलते भाजपा बौखलाहट में है। राम लाल ठाकुर ने अनुराग से पूछा है कि वह बताएं कि बिलासपुर के चारों विधानसभा क्षेत्रों में उन्होंने कितना पैसा सांसद निधि से दिया है। उन्होंने रणधीर शर्मा से भी पूछा है कि उन्होंने पिछले साढ़े चार सालों में कितना पैसा कहां-कहां खर्च किया है। इस मौके पर संदीप सांख्यान भी मौजूद रहे।

एम्स की अधिसूचना सार्वजनिक हो

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की घोषणा के बाद प्रदेश सरकार ने एम्स के लिए 537 बीघा जमीन स्वास्थ्य विभाग के नाम कर दी है, लेकिन नड्डा आज दिन तक एम्स की अधिसूचना तक भी सार्वजनिक नहीं कर पाए हैं।