पालकी में सवार हो आए भगवान रघुनाथ

कुल्लू – भगवान रघुनाथ जी के मंदिर में जल विहार उत्सव मनाया गया। इस मौके पर भगवान रघुनाथ जी की पूजा-अर्चना की गई व उसके बाद मंदिर में दर्शनों के लिए आए सैकड़ों भक्तों द्वारा भगवान रघुनाथ जी का भजन-कीर्तन करके गुणगान किया गया।  भगवान रघुनाथ जी को परिवार सहित पालकी में विराजमान करके आयोजन स्थल तक ले जाया गया। इस मौके पर रघुनाथ जी के प्रथम सेवक महेश्वर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर मंदिर के पुजारी भाटु द्वारा भगवान रघुनाथ हनुमान शालीग्राम और नारसिंह भगवान सहित सभी मूर्तियों को स्नान के बाद शृंगार किया गया। उत्सव के समापन के बाद बच्चों द्वारा आयोजन स्थल पर पानी में खूब अठखेलियां की गईं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !