पीएचडी एंट्रेंस 31 जुलाई को

224 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा, 17 अगस्त को रिजल्ट

शिमला  – पीएचडी करने के इच्छुक छात्रों का इंतजार खत्म करते हुए एचपीयू ने पीएचडी की प्रवेश परीक्षा की तिथि तय कर दी है। एचपीयू की ओर से यह प्रवेश परीक्षा 31 जुलाई को प्रदेश विश्वविद्यालय में ही करवाई जाएगी। पीएचडी प्रवेश के लिए एचपीयू ने आवेदन तीन जून तक मांगे थे। इसके बाद छात्र प्रवेश परीक्षा का इंतजार कर रहे थे। इस सत्र पीएचडी की 224 सीटों के लिए एचपीयू में प्रवेश परीक्षा होनी है। सभी छात्र जिन्होंने नेट/सेट उत्तीर्ण किया हो, उन्हें भी पीएचडी में प्रवेश के लिए यह परीक्षा देना अनिवार्य है। इस बार जहां विवि के पास पीएचडी की सीटें अधिक हैं, तो ये सीटें भरने के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी एचपीयू यूजीसी के नियमों के तहत कर रही है। पीएचडी के लिए सैकड़ों आवेदन प्रदेश विश्वविद्यालय के पास पहुंचे हैं। प्रशासन ने इस बार प्रवेश की तिथि घोषित करने के साथ ही प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तिथि भी तय कर दी है। 17 अगस्त को पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय पीएचडी की ये सीटें वर्ष 2016 के दिसंबर सत्र के लिए भर रहा है। इस प्रवेश प्रक्रिया में देरी के चलते विभागों में रिक्त पड़ी सीटें भी इसमें शामिल कर एक साथ ही सीटों को भरने के लिए प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। विवि अधिष्ठाता अध्ययन प्रो.गिरिजा शर्मा ने यह जानकारी दी। विवि ने प्रवेश की तिथि तो घोषित कर दी है, लेकिन रोस्टर को लेकर अभी भी स्थिति विवि प्रशासन ने स्पष्ट नहीं की है। छात्र मांग पर अड़े हैं कि विवि प्रशासन रोस्टर की स्थिति साफ कर यह तय करे कि कितनी सीटें किस वर्ग में आरक्षित की गई हैं। पीएचडी के अलग-अलग विभागों का ब्यौरा विवि द्वारा वेबसाइट पर दिया गया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !