पीएम मोदी ने कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन किया

By: Jun 17th, 2017 12:00 pm

LOGO1कोच्चि – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्चि के INS गरुण नेवल एयर स्टेशन पहुंचे और कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी कोच्चि मेट्रो में सफर भी किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन और मेट्रो मैन ई श्रीधरन भी मौजूद रहे. इसके साथ ही केरल के प्रतिष्ठित कोच्चि मेट्रो का व्यावसायिक संचालन शुरू हो गया. देश के पहले एकीकृत मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम का दावा किए जाने वाले इस मेट्रो से क्षेत्रीय संपर्क में सुधार आने और कोच्चि में ट्रैफिक की भीड़भाड़ में कमी आने की उम्मीद है. मालूम हो कि कोच्चि केरल का व्यावसायिक केंद्र है. पहला चरण अलुवा और पलारीवत्तोम के बीच 13 किलोमीटर लंबा मार्ग है.  मोदी ने कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में किया. कोच्चि मेट्रो के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री की एक सार्वजनिक सभा हुई. उन्होंने सभा में हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. उद्घाटन के दौरान केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू, केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन, केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, एरनाकुलम के सांसद के वी थॉमस और मेट्रो मैन ई. श्रीधरन प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा किया. कोच्चि मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि कोच्चि में विश्व स्तरीय मेट्रो प्रणाली से ग्रेटर कोच्चि में क्षेत्रीय संपर्क में सुधार होने से जीवन की गुणवत्ता में सुधार आएगा और इससे भीड़भाड़, यातायात अव्यवस्था, आने-जाने में लगने वाले समय, वायु और ध्वनि प्रदूषण में कमी आएगी.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App