पुराने कार्ड पर ही मिलेगा राशन

कुल्लू — पादर्शिता लाने के लिए प्रदेश सरकार ने भले की डिजिटल राशन कार्ड बनाकर उपभोक्ताओं को  कई तरह की राहत प्रदान करने की कोशिश की है, लेकिन नए बने डिजिटल कार्ड में किसी का भी सही तरीके से स्थायी पता न होने के चलते अब डिपो होल्डरों को उपभोक्ताओं को राशन देते समय कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। डिपो होल्डर संचालक समिति हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में हुई मंडी में बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। उनका कार्ड एपीएल का बना है और एपीएल वालों के कार्ड में बीपीएल लिखा है।  जगदीश शर्मा ने कहा कि जब तक नए डिजिटल कार्ड बनकर आ नहीं जाते। तब तक पुराने कार्ड पर ही उपभोक्ताओं को राशन दिया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष मुकेश, महासचिव अशोक  कुमार कवि, कोषाध्यक्ष नैयन शर्मा, सलाहकार धीरज पूरी, संगठन मंत्री रमेश यादव, हरीश शर्मा, नारायण शर्मा व प्रेम ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !