पुलिया सुधारो नहीं तो करेंगे चक्का जाम

धर्मशाला – जिला मुख्यालय के समीपवर्ती ग्राम पंचायत घरोह के मैटी गांव के बांशिदों ने सड़क में क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत को 10 जून का समय विभाग को दिया है। क्षतिग्रस्त पुलिया का मरम्मत कार्य न होने पर क्षेत्र के लोग चक्का जाम करेंगे। क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत को लेकर विभाग से बार-बार आग्रह करने पर भी इसे ठीक न करने पर मंगलवार को भी ग्रामीणों ने चक्का जाम की योजना बनाई थी। इसके लिए घरोह तथा कल्याड़ा गांव के लोग भी इसके विरोध में चक्का जाम करने के लिए एकत्रित हुए थे, लेकिन सबंधित विभाग से मिले आश्वासन के बाद  ग्रामीणों ने फिलहाल इस चक्का जाम को टाल दिया है। साथ ही ग्रामीणों ने विभाग को 10 जून तक इस पुलिया के मरम्मत कार्य करने का अल्टीमेटम दिया है। इसके बावजूद क्षतिग्रस्त पुलिस का मरम्मत कार्य नहीं किया गया, तो ग्रामीण 11 जून को चक्का जाम करेंगे।  जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलबीर चौधरी कहा कि धर्मशाला-चंबी सड़क पर मैटी गांव में यह पुलिया बनाई गई है। लंबे समय से पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है और ग्रामीणों द्वारा बार-बार विभाग और प्रशासन को इस समस्या से अवगत करवाया, लेकिन इसका हल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कूहल में पर्याप्त पानी नहीं पहुंचने से कई गांवों के किसानों को समस्या हो रही है। कुछ किसानों ने तो सब्जियां इत्यादि भी लगा रखी हैं, जो कि पानी नहीं मिलने के कारण खराब हो रही हैं। विगत दिनों ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल समस्या के समाधान के लिए डीसी कांगड़ा से भी मिला था। इसके बावजूद समस्या का कोई हल नहीं निकलने से ग्रामीण खफा थे और मंगलवार को चक्का जाम करने की पूरी योजना बनाई गई थी, लेकिन विभाग से मिले आश्वासन के बाद इसे 10 जून तक टाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि समस्या का हल नहीं हुआ तो 11 जून को चक्का जाम करेंगे। उधर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग कांगड़ा एसपी जगोता ने बताया कि जिस स्थान पर पुलिया है, वहां एकदम काम शुरू करने से यातायात बाधित हो जाएगा। कूहल से हालांकि पानी काफी हद तक ठीक जा रहा है, लेकिन कभी कभार कचरा आदि आने से समस्या उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों की मांग है कि पुलिया को ऊंचा किया जाए, लेकिन वह बहुत योजनावद्ध तरीके से करना पड़ेगा। किसानों को परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्था की जाएगी तथा इसका स्थायी समाधान भी जल्द किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !