पुलिस पूछताछ में उद्यमी को हार्ट अटैक

पांवटा साहिब— पांवटा साहिब में पुलिस पूछताछ के दौरान एक उद्योगपति को मेजर हार्ट अटैक आया। मामला बीती रात का है जब पुलिस उद्योगपति रामलाल (60)  को पांवटा सिविल अस्पताल लाए।  प्राथमिक उपचार के बाद उद्योगपति को रैफर कर दिया गया है। परिजन उसे देहरादून ले गए हैं ,जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस पर परिजनों ने पूछताछ के दौरान बदसलूकी करने और मानसिक तौर पर प्रताडि़त करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने आरोपों को नकारा है।  जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के एक निजी होटल की खरीद के धोखाधड़ी पर मामला दर्ज हुआ है। मामले में उक्त उद्योगपति को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस उद्योगपति रामलाल को पूछताछ के लिए थाने ले गई और उनसे करीब पांच घंटे पूछताछ की। परिजनों का आरोप है कि शाम पांच बजे से रात करीब 10 बजे तक पुलिस ने उद्योगपति के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। उनका मोबाइल छीन लिया गया। पांच घंटे तक परिवार और रिश्तेदारों को मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद उद्योगपति रामलाल को पुलिस मानसिक यातनाओं के चलते करीब 10 बजे हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उन्हें पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन मेजर हार्ट अटैक के चलते प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया। उद्योगपति का इस वक्त देहरादून के अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उधर,डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि कोर्ट के आदेशों के बाद मामला दर्ज किया गया है। मामले के एक आरोपी रामलाल से थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उनसे सामान्य तौर पर पूछताछ की गई। न कोई अभद्र व्यवहार किया गया है और न ही उन्हें मानसिक तौर पर प्रताडि़त किया गया है। परिजनों के आरोप सही नहीं हैं। पुलिस सिर्फ मामले की जांच कर रही है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !