प्रदेश को मिले 63 कॉमर्स टीचर

By: Jun 14th, 2017 12:15 am

सरकार ने जल्द ज्वाइन करने को जारी किए निर्देश, अनुबंध आधार पर मिलेगी तैनाती

newsशिमला —  लोक सेवा आयोग की सिफारिशों के आधार पर कॉसर्म विषय में अनुबंध आधार पर 63 पीजीटी को तैनाती दी है। इसमें प्रतिभा चंदेल को दरंग, नेहा दिवान को भड़ोली जदीद, रजनी देवी को हावण (बिलासपुर), सुषमा बाला को मल्यावर, पुष्पा शर्मा को चनावग, अंजना शर्मा को चाह का डोहरा, पूनम कुमारी को लंज, संजय कुमार को बलेरा, अनामिका ठाकुर को रझाणा, प्रिया ठाकुर को कोटखाई, रेखा शर्मा को गगरेट, नेहा चड्डा को थाइला, पंकज को सदूं बड़ग्रां, वंदना को सोलधा, हर्षा कुमारी को संधू, श्रेष्ठा को थिल्ल, राजेश को सथाना, बाला शर्मा को डियाना (कांगड़ा), शिवानी देवी को सीरी, आरती देवी को कुनेरां, निशा देवी को सौर, बबीता को ददाहू, विक्रमादित्य को लूहरी, तनुजा मिश्रा को नाहलियां, राजू को दियूर, गीताजंलि को छंबधार, नीलम शर्मा को गरली (कांगड़ा), अनिल कुमार को भोजनगर, वीरेंद्र सिंह को टकोली, कुमारी पूनम को खटनोल, मदन लाल को दियोरी खनेटी, रविंद्र कुमार को सलूणी, इकबाल खान को गोंदपुर बनेहड़ा, रंजना को लोअर कोटी, सुनीता को शकराह, अशोक कुमार को तेलका, सुमित बडयाल को पीहड़ी, विजय कुमार को बणी मटेरनी, प्रकाश को चंडी, लक्ष्मी को अलोह, अनिल कुमार को बनूना, प्रकाश को रोहांडा, अनिल कुमार को नगवाईं (मंडी), अंजना कुमारी को कनेड, जीत सिंह को पौरा कोठी, लक्की को रोड़ा, दीक्षा ओल्टा को समोली, डिंपल को बालू, संदीप को जसूर, कीर्ति देवी को महादेव, मोहन शर्मा को खमाड़ी, लोकेंद्र धीमान धट्टी, रामदेई को सुधाड़, कमलकांत को परागपुर, सूरज कुमार को मंदल, शिवराम को ज्यूरी, राजवीर कौर को भुट्टी, सुनीता कुमारी को भंजाल, राखी को अधवाणी, सुमन ठाकुर को बलग, नीरज कुमार दांसा, मंदीप कुमार अमलेला और संध्या देवी को बोह में तैनाती दी गई है। सभी शिक्षकों को जल्द ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

पांच युवाओं को सर्वेयर की नौकरी

हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने सर्वेयर पोस्ट कोड-488 का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने पांच पद भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। यह जानकारी आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग टेस्ट 18 दिसंबर, 2016 को लिया गया था। निजी साक्षात्कार का आयोजन 16 और 17 मार्च, 2017 को किया गया। निजी साक्षात्कार के बाद फाइनल परिणाम घोषित किया गया है। उत्तीर्ण उम्मीदवारों में राजकमल 488000046 (168), प्रदीप कुमार 488000106 (136), दिमेश्वर 488000118 (139), राजेश कुमार 488000133 (122) व सतीश कुमार 488000160 (147) शामिल हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App