फीस जमा करवाने को लग रही लंबी लाइनें

हमीरपुर —  पोस्ट ग्रेजुएट कालेज हमीरपुर में एडमिशन प्रक्रिया का दौर जारी है। कालेज में काउंटर के बाहर छात्रों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। छात्र जल्द से जल्द एडमिशन लेने को बेताब हैं, ताकि उनकी सीट पक्की हो सके। काउंटर पर सुबह से लेकर शाम तक छात्रों की फीस जमा की जा रही है। हमीरपुर कालेज में काउंसिलिंग के बाद छात्रों की एडमिशन को लेकर लाइनें लग गई हैं। छात्र सुबह दस से शाम चार बजे तक कालेज काउंटर पर फीस जमा करवाने में लगे हैं। छात्रों की 30 जून दोपहर 12 बजे के बाद फीस जमा नहीं होगी। इसके चलते जो सीटें खाली रह जाएंगी, उसी दिन एक बजे दूसरी मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी, ताकि जो छात्र पेंडिंग में रखे गए हैं, उन्हें कालेज में एडमिशन मिल सके। जो छात्र मैरिट लिस्ट में दर्ज हैं, वे 30 जून से पहले-पहले एडमिशन लेना सुनिश्चित करें, नहीं तो उनकी सीट दूसरे छात्रों को आबंटित कर दी जाएगी। कालेज में फीस जमा करवाने के लिए चार काउंटर खोले गए हैं, ताकि छात्रों को एडमिशन के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े। कालेज प्राचार्य डा. हरदेव सिंह जम्वाल का कहना है कि कालेज के चार काउंटरों पर छात्रों की फीस जमा की जा रही है, ताकि कोई भी छात्र बिना एडमिशन के घर न लौट सके। साइंस व कॉमर्स संकाय में अगर छात्रों को प्रवेश नहीं मिल रहा है, तो घबराएं नहीं। छात्रों ने जो फार्म कमेटियों के पास जमा करवाया है, उसी फार्म के जरिए छात्र आर्ट्स या बी-वॉक विषय में च्वाइस के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं। बी-वॉक विषय में पात्र छात्रों को हर माह कौशल विकास भत्ते के एक हजार रुपए दिए जाएंगे, क्योंकि आर्ट्स व बी-वॉक में कई सीटें खाली रह गई हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !