बंजार में दस कमरों का घर स्वाह

मंगलौर में शार्ट सर्किट से सुलगी चिंगारी ने बेघर किए तीन परिवार

बंजार — उपमंडल बंजार की मंगलौर पंचायत के तरगाली गांव में आग लगने से एक मकान जलकर राख हो गया है।   जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब चार बजे तरगाली गांव में एक मकान आगजनी की भेंट चढ़ा। इस आगजनी की घटना में करीब दस कमरे जलकर राख हुए हैं। इस घटना में तीन परिवार,भजनू देवी, महेश्वर सिंह और नरेश कुमार प्रभावित हुए हैं। बता दें कि बुधवार सुबह ही करीब चार बजे मकान में आग की लपटें उठीं और एकाएक मकान जलने लगा। घटना के समय घर के सभी परिवार सोए हुए थे, जैसे ही उन्हें मकान में आग लगने का पता चला तो वे तुंरत घर से बाहर निकल आए और   आग को बुझाने में जुट गए । शोर-शराबा सुनकर अन्य ग्रामीण भी इक्कठा हुए और आग बुझाने में जुटे । आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग भी यहां पहुंचा और मकान में लगी आग को बुझाने में जुटा। प्रभावित परिवारों की मानें तो सुबह करीब चार बजे मकान में आग लगी है, हालांकि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चला पाया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट होने से मकान में आग लगी है। वहीं मौके पर पहुंचे प्रशासन अधिकारियों ने प्रभावितों को फौरी राहत दी, जिसमें प्रभावित भजनू देवी को पांच हजार और अन्य दो प्रभावित परिवारों को अढ़ाई-अढ़ाई हजार रुपए फौरी राहत प्रदान की गई। उधर, मौके पर पहुंचे तहसीलदार  पवन कुमार शर्मा ने बताया कि प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से फौरी राहत प्रदान की गई है। अग्निकांड  का आकलन कर प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !