बताने को घोषणाएं, पूरी कब होंगी

गगरेट – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं विधायक राकेश कालिया पर भाजपा ने गगरेट क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि युवा वर्ग को गुमराह करने के लिए विधायक राकेश कालिया द्वारा राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर व सिंचाई मंत्री विद्या स्टोक्स के माध्यम से कई घोषणाएं करवाईं, लेकिन आज दिन तक इन घोषणाओं को मूर्तरूप नहीं दिया जा सका है। इनडोर स्टेडियम व विद्या स्टोक्स द्वारा की गई घोषणाएं क्यों पूरी नहीं हो सकीं। प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य राजेश ठाकुर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नरेश शर्मा व रमन जसवाल ने कहा कि कुछ अरसा पहले विधायक यह कहकर राज्य सभा सांसद विप्लव ठाकुर को लेकर आए थे कि क्षेत्र में इनडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे। विप्लव ठाकुर ने बकायदा बजट देने का ऐलान भी किया। विधायक राकेश कालिया द्वारा बाकायदा इनडोर स्टेडियमों का शिलान्यास भी किया, लेकिन इन दोनों स्टेडियमों का काम अधर में लटका हुआ है। विधायक झूठी घोषणाएं करवाकर वाहवाही लूटने तक सीमित हैं। विधायक को इन घोषणाओं पर स्पष्टीकरण देते हुए बताना चाहिए कि आखिर ये घोषणाएं क्यों पूरी नहीं हुईं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !