बद्दी में प्रवासी पर दागी गोली

बाइक सवारों ने अंजाम दी वारदात, बिहार के युवक की हालत नाजुक

बीबीएन – औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत दो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने एक प्रवासी कामगार को गोली मारकर एक घायल कर दिया। घायल कामगार की हालत नाजुक बनी हुई है, उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंड़ीगढ़ रैफर कर दिया गया है। गोली कामगार की रीढ़ की हड्डी में लगी   पुलिस ने धारा 324 व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू कर दी  है। यहां उल्लेखनीय है कि बद्दी में बीते 15 दिन के भीतर गोली कांड की यह दूसरी वारदात है, इससे पहले 15 जून को भी एक प्रवासी को कमरे में घुस कर अज्ञात हमलावर ने गोली मार कर जख्मी कर दिया था। जानकारी के मुताबिक लड्डू कुमार (22) पुत्र मैनी मुखिया निवासी दरभंगा बिहार, जो कि बद्दी में रेहड़ी लगाता है।  बुधवार रात को करीब साढे़ नौ बजे काम खत्म कर रेहड़ी लेकर विनोद के साथ बद्दी ट्रक यूनियन के पास वाली झुग्गियों में जा रहा था, तो अचानक दो व्यक्ति बाइक पर आए और पीछे से उसके ऊपर फायर कर दिया। गोली लड्डू की रीढ़ की हड्डी में लगी है, जिससे वह वहीं पर गिर गया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही हरिपुर संडोली के प्रधान भाग सिंह भी वहां पहुंचे और उन्होंने तुरंत 108 पर एंबुलेस के लिए कॉल की लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस न आने पर उन्होंने अपनी गाड़ी से घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। पीजीआई में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने  प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध करते हुए हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। उधर, इस बाबत थाना प्रभारी बद्दी मस्त राम ने कहा कि इससे पहले भी इसी जगह पर एक व्यक्ति को गोली चलाकर किसी ने घायल कर दिया था। जांच जारी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !