बलग तक आने वाली बस डिब्बर तक चले

राजगढ़ —  उपमंडल राजगढ़ की ग्राम पंचायत डिब्बर के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश योजना बोर्ड उपाध्यक्ष जीआर मुसाफिर की अध्यक्षता में परिवहन मंत्री जीएस बाली से शिमला में मुलाकात की और शिमला से बलग तक आने वाली परिवहन निगम की बस को डिब्बर तक चलाने की मांग की वर्तमान में हिमाचल परिवहन निगम के शिमला डिपो की बस फागू, ट्याली व नेरीपूल होते हुए बलग तक आती है और यहां से डिब्बर की दूरी महज 14 किलोमीटर है। लोगों ने मांग रखी कि यदी इसी बस को डिब्बर तक चला दिया जाए तो जिला सिरमौर के राजगढ़ की तीन पंचायतों डिब्बर, कोटला बांगी, व देवठी मझगांव के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। अधिकतर लोगों को इस बस द्वारा शिमला जाने के लिए सुबह कई किलोमीटर पैदल चलकर बलग जाना पड़ रहा है, लेकिन यदी यह बस डिब्बर से चल पड़ती है तो लोगो को घरद्वार से ही शिमला जाने की सुविधा मिलने लग जाएगी।   प्रतिनिधिमंडल सदस्यों के  अनुसार परिवहन मंत्री जीएस बाली ने लोगों की इस मांग को मानते हुए दस दिन के अंदर यह सेवा डिब्बर से आरंभ करने बात कही है। प्रतिनिधिमंडल में मनोज कुमार, रमेश चंद, जोगेंद्र सिंह, नीता राम, देवी चंद, इंद्र सिंह आदी शमिल थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !