बस का टायर बदलते खिसका जैक, कंडक्टर की मौत

By: Jun 4th, 2017 4:58 pm

newsस्वारघाट — स्वारघाट बस स्टॉप पर रविवार सुबह साढ़े पांच बजे बस का टायर बदलते समय जैक फिसलने के कारण बस के कंडक्टर की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया है, जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। मृतक बस कंडक्टर की पहचान निर्मल सिंह (35) बटाला के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल ड्राइवर की पहचान जसविंद्र (40) अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार पर्यटकों से भरी पाल ट्रेवलर्ज की वोल्वो बस (एमएच-04जी-7576) दिल्ली से मनाली जा रही थी कि स्वारघाट बस स्टैंड के पास पहुंचने पर चालक ने बस को टायर बदलने के लिए स्वारघाट बस स्टॉप से थोड़ा आगे सड़क किनारे लगा दिया। जब चालक-परिचालक टायर बदलने के लिए बस के नीचे घुसे थे तो कुछ देर बाद दुर्भाग्य से बस को लगाया जैक फिसल गया और बस नीचे दब गई और परिचालक निर्मल सिंह के टायर की चपेट में आ गया तथा साथ ही चालक जसविंद्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया। बस स्वारघाट के पुलिस थाना के ठीक सामने खड़ी थी। हादसे के बाद मची चीख पुकार को सुनकर तुरंत थाना स्वारघाट के पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बस के नीचे से निकाला और तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट पहुंचाया। बस के परिचालक का सिर बस के टायर के नीचे आ गया था, जिससे परिचालक निर्मल सिंह के सिर पर गहरे जख्म हुए थे और जख्मों का ताव न सहते हुए निर्मल सिंह ने दम तोड़ दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल चालक जसविंद्र को भी प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के संबंध में पुलिस थाना स्वारघाट में आईपीसी की धारा 336, 304 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है
बलदेव दत्त
डीएसपी, श्रीनयनादेवी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App