बस सेवा बहाल करने की मांग

अवाहदेवी —  हिमाचल किसान सभा ने कांगो का गहरा, मोरतन बाहरू धनराशी सड़क पर बस सेवा बहल करने की मांग की है। इस समस्या बारे किसान सभा पंचायत कमेटी के अध्यक्ष राम चंद, रूप लाल, बीरी सिंह, कैप्टन इंद्र सिंह, कैप्टन धर्म चंद,  बाला राम, जगदीश चंद,  मोहन लाल, प्रकाश चंद, करतार सिंह चौहान, ओम प्रकाश और बाला राम  इत्यादि ने बताया कि इस सड़क पर बस सेवा केबल चंदरैर तक ही जाती है और  और वापस अवाहदेवी को जाती है। उपरोक्त समस्या बारे किसान सभा के खंड अध्यक्ष व जिला पार्षद सदस्य भूपेंदर सिंह ने भी क्षेत्रीय प्रबंधक सरकाघाट को इस  रूट पर बस सेवा बहाल करने की मांग उठाई है, ताकि आम जनता को निगम की बस सेवा का उचित लाभ मिल सके। बता दें कि इस समस्या से सैकड़ों लोगों, स्कूली विद्यार्थियों और अन्य लोगों को भी परेशान होना पड़ रहा है। लोगों ने बस सेवा को बहाल करने की मांग की है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !