बागा संघर्ष में दाड़लाघाट के आपरेटर

दाड़लाघाट  —  दाड़लाघाट में कार्यरत सभी ट्रांसपोर्ट सहकारी सभाओं की समन्वय समिति की बैठक दाड़लाघाट में एसडीटीओ के प्रधान रतन मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें जेपी सीमेंट उद्योग बागा में ट्रक आपरेटरों की हड़ताल एवं आमरण अनशन पर बैठे ट्रक मालिकों के साथ आंदोलन में सहयोग करने बाबत रणनीति तैयारी की गई। समन्वय समिति ने 16 जून से बागा ट्रक आपरेटर के साथ आंदोलन में कूदने का निर्णय लिया गया तथा तय किया गया कि 16 जून को दाड़लाघाट में कार्यरत कोई भी ट्रक परिवहन सहकारी सभा कार्य नहीं करेगी। समिति ने यह भी तय किया कि यदि प्रदेश सरकार व जेपी सीमेंट कंपनी ट्रक मालिकों के बकाया किराए राशि का भुगतान नहीं करेगी तो दाड़लाघाट के ट्रांसपोर्ट भी अपने आंदोलन को ज्यादा उग्र बनाएगी। समिति ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार जेपी सीमेंट कंपनी के साथ सख्ती से पेश आए तथा आमरण अनशन पर बैठे लोगों के स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखे। आमरण अनशन पर बैठे लोगों को स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा है। बैठक में तय किया गया की यदि हड़ताली ट्रक आपरेटर के साथ ज्यादती की गई तो इसके अंजाम गंभीर होंगे। इस बैठक में एडीकेएम परिवहन सहकारी सभा व बाघल लैंड लूजर परिवहन सहकारी सभा के प्रधान बालक राम शर्मा, रामकृष्ण शर्मा ने भी भाग लिया। इसके अलावा बैठक में जयदेव कौंडल, नीलम भारद्वाज, अमर चंद गजपति, रमेश ठाकुर, रामकृष्ण बंसल सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !