बाबा अमरदेव की तबीयत में सुधार

सोलन — रामलोक मंदिर के संचालक आरोपी बाबा अमरदेव को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में वीआईपी रूम में रखा गया है। यहां पर बाबा की देखरेख के लिए तीन डाक्टरों की एक विशेष कमेटी बनाई गई है। दिन-रात डाक्टर बाबा के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि अब बाबा की तबीयत पहले से बेहतर है।  जानकारी के अनुसार बाबा अमरदेव को सोलन कोर्ट द्वारा महिला के साथ मारपीट किए जाने के आरोप में 14 जून तक न्यायिक हिरायत में भेजा गया है। दो दिन पहले बाबा ने अपनी तबीयत खराब बताई थी, जिसके बाद उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में दाखिल किया गया है, जिस वीआईपी रूम के लिए आम आदमी को कई दिन पहले आवेदन करना होता है, वह बाबा को चंद घंटों के बाद ही दे दिया गया था। बताया जा रहा है कि बाबा को केवल उल्टी लगी है और जिसका उपचार भी दो दिनों से चला हुआ है, लेकिन हैरानी की बात है कि बाबा की देखरेख के लिए सामान्य सी बीमारी होने पर भी तीन डाक्टरों की कमेटी गठित की गई है।  चिकित्सा अधिक्षक डा. महेश गुप्ता ने बताया कि बाबा का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है तथा अब उनकी हालत में थोड़ा सुधार है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !