बाबा रामदेव की बायोपिक बनाएंगे अजय देवगन

By: Jun 16th, 2017 12:05 am

NEWSNEWSसिने जगत के जाने-माने अभिनेता-फिल्मकार अजय देवगन योग गुरु बाबा रामदेव की कहानी को पर्दे पर उतारने जा रहे हैं। पिछले साल ‘शिवाय’ का निर्माण कर चुके अभिनेता अजय देवगन इन दिनों आने वाली फिल्मों ‘बादशाहो’ और ‘गोलमाल अगेन’ में व्यस्त चल रहे हैं। अजय देवगन की एक और फिल्म की बात सामने आ रही है, इसे योग गुरु बाबा रामदेव की बायोपिक बताया जा रहा है। अजय देवगन अभिनव शुक्ला के साथ मिलकर ‘बाबा रामदेव : दि अनटोल्ड स्टोरी’ नामक टीवी सीरीज बनाने जा रहे हैं। कहा जा रहा है इस सीरीज में वह बाबा रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्णा की जिंदगी को दर्शाएंगे। इसमें दिखाया जाएगा कि किस तरह से एक आम आदमी योग गुरु बनकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छा गया और फिर अपने व्यवसाय में भी वह किस तरह से सफलता प्राप्त करता है। इस टीवी सीरीज के लिए गहन शोध किया जा रहा है। संभवतः इसके पूरा होने पर इस वर्ष के अंत तक इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। कहा जा रहा है कि पहले बाबा रामदेव के किरदार के लिए अभिनेता विक्रांत मैस्से को साइन किया गया था। उन्होंने बाबा रामदेव के अनुसार अपनी बॉडी लैंग्वेज को बदलना शुरू कर दिया था, लेकिन इस बीच उनकी फिल्म ‘ए डेथ इन दि गंज’ का प्रदर्शन हो गया। उन्होंने इस सीरीज को करने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि विक्रम मैस्से के पास इस फिल्म के बाद बहुत सी अन्य फिल्मों के प्रस्ताव आए हैं, जिसके चलते उनके शुभचिंतकों ने उनसे कहा बताया कि करियर के इस सुनहरे दौर में वे टीवी सीरीज में न फंसे, बल्कि जिन फिल्मों का प्रस्ताव आ रहा है, उनमें से कुछ अच्छे प्रस्तावों को स्वीकार करें। विक्रम ने इस टीवी सीरीज से हटने की सूचना अजय देवगन और अभिनव शुक्ला को नहीं दी थी। उन्हें इस बात की जानकारी मीडिया से मिली, जिसके बाद वे इस सीरीज के लिए दूसरे सितारे की खोज में लग गए हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App