बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत

By: Jun 8th, 2017 12:15 am

तीन डिग्री तक गिरा तापमान, आज ओलावृष्टि की चेतावनी

NEWSशिमला — कुछ दिनों से प्रचंड गर्मी झेल रहे प्रदेशवासियों को बारिश के बाद राहत मिली है। बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई है। इसके चलते न्यूनतम तापमान में छह से सात और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 जून तक बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं, गुरुवार को मध्यम क्षत्रों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान शिमला में 18.6, सुंदरनगर में 23.2, भुंतर में 36.4, कल्पा में 8.6, धर्मशाला में 14.2, ऊना में 20.0, नाहन में 34.2, केलांग में 16.0 पालमपुर में 25.6, सोलन में 32.0 मनाली में 13.0, कांगड़ा में 12.0, मंडी में 54.0, बिलासपुर में 6.0 और हमीरपुर में 14.0 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आठ से 13 जून तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहेगा। 8 से 11 जून तक मैदानों में बारिश होगी,जबकि मध्यवर्ती और पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का दौर 13 जून तक जारी रहेगा। वहीं 8 जून को मध्यवर्ती क्षेत्रों में ओले गिरने की भी चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई हैं। वहीं बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान ऊना प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। बुधवार को ऊना का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं ,कांगड़ा में 33.4, सोलन में 27.4, नाहन में 28.6, धर्मशाला में 27.2, कल्पा में 13.0, भुंतर में 28.0, सुंदरनगर में 31.0 और शिमला में 22.3 अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह के मुताबिक 13 जून तक मौसम का रुख इसी तरह बना रहेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App