बारिश में बहे दो लाख

By: Jun 29th, 2017 12:10 am

newsसुजानपुर  —  लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से ब्यास नदी का जलस्तर उफान पर है। वहीं, अब इस बारिश ने लोगों को मुश्किलों में खड़ा कर दिया है। सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर चार में भारी बारिश से शौचालय धड़ाम हो गए हैं। इससे पीडि़त परिवार को करीब दो लाख का नुकसान हुआ है। बारिश से हुए इस नुकसान की जायजा लेने हेतु हलका पटवारी मौके पर पहुंचे व इस संबंध में रिपोर्ट बनाई जा रही है। पीडि़त परिवार के मुखिया पुरुषोत्तम चौधरी ने बताया कि देर रात को हुई भारी बारिश से उनके बनाए गए दो शौचालय पूरी तरह जमींदोज हो गए हैं। उन्होंने बताया कि गली में पानी रोकने की समस्या से नगर परिषद को कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला। यही कारण है कि बारिश का पानी गली से प्रवेश करते हुए उनके आंगन में आ गया। वहां पर बने शौचालय इसकी चपेट में आ गए। इस संदर्भ में तहसीलदार सुजानपुर सुरेश पटियाल ने बताया कि पीडि़त परिवार की शिकायत पर पटवारी को मौके पर भेजा गया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App